यहां अपनी भाषा में खबर देखें

English
Punjabi
Marathi
Gujarati

मेले हमारी सभ्यता, संस्कृति को जीवित रखने में निभाते हैं अहम भूमिका – अनिरुद्ध सिंह

पंचायती राज मंत्री ने टूड गांव में पारंपरिक पाटी मेला में बतौर मुख्यातिथि की शिरकत 

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि मेले हमारी सभ्यता, संस्कृति को जीवित रखने में अहम भूमिका निभाते है। यह आयोजन न केवल मनोरंजन का साधन होते हैं, बल्कि हमारी परंपराओं, रीति-रिवाजों और सांस्कृतिक विरासत को भी प्रदर्शित करते हैं। मेलों में पारंपरिक कलाएं, हस्तशिल्प और स्थानीय उत्पादों का प्रदर्शन होता है, जो हमारी सांस्कृतिक पहचान को बनाए रखने में मदद करता है। साथ ही, मेलों में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेल गतिविधियां हमारी संस्कृति को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का एक प्रभावी माध्यम होती हैं। इस तरह, मेले हमारी सभ्यता और संस्कृति को सहेजने और संजोने का एक महत्वपूर्ण साधन हैं।

अनिरुद्ध सिंह आज कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भौंट के गांव टूड में पारंपरिक पाटी मेला में बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। इस दौरान सीनियर कबड्डी, जूनियर कबड्डी और ठोडा प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। 

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि ठोडा सैकड़ों वर्षों पुराना खेल है जोकि आज विलुप्त होने की कगार पर पहुंच चुका है। लेकिन कई क्षेत्रों में युवा पीढ़ी इस खेल को जीवित रखे हुए है।

3 लाख से बनेगा सामुदायिक भवन, नए पंचायत घर का भी होगा निर्माण

मुख्यातिथि ने कहा कि गांव तक आने वाली सड़क को पक्का किया जाएगा जिसके लिए स्थानीय लोग सड़क के लिए जमीन की गिफ्ट डीड तुरंत करवाए। उन्होंने कहा कि मंदिर में रसोई घर बनाया जाएगा जिसके लिए शीघ्र एस्टीमेट तैयार करवाया जाएगा। इस पंचायत में तीन लाख रुपए की लागत से एक मंजिला सामुदायिक भवन का निर्माण करवाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस पंचायत में नया पंचायत घर बनना प्रस्तावित है जिसकी एफआरए स्वीकृति दो हफ्ते के भीतर प्राप्त हो जाएगी। मार्च 2026 से पहले पंचायत घर निर्माण का टेंडर लग जाएगा और दिसंबर 2026 तक नया पंचायत घर बन कर तैयार हो जाएगा।

यह भी रहे उपस्थित
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य लता वर्मा, नगर निगम शिमला के पार्षद नरेंद्र ठाकुर, पूर्व महासचिव युवा कांग्रेस नरेश दासटा, उप प्रधान गौरव, बीडीसी उपाध्यक्ष विक्रम ठाकुर, उप प्रधान वीरेंद्र ठाकुर, पंकज ठाकुर, कपिल वर्मा, मोहन सिंह ठाकुर, राज कुमार, मुकुंद, अशोक ठाकुर सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। 

Share the Post:

Related Posts

This Headline Grabs Visitors’ Attention

A short description introducing your business and the services to visitors.